(खबर तक24×7)
(शहजाद राजपूत)रुड़की निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा पत्नी यशपाल राणा के मोहनपुरा मोहम्मदपुर में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा गुरुवार को किया गया जिसमें काफी भीड़ देखने को मिली और लोगों ने अपना समर्थन ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार की मौजूदगी में निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को देने का ऐलान किया गौरतलब है कि अब रुड़की में चुनावी रण पूरी तरीके से सच चुका है ऐसे में जहां कांग्रेस और भाजपा ने ऐड़ी जोर और अपने प्रचार प्रसार में लगा रखा है तो वही यशपाल राणा के द्वारा भी निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद पार्टी प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देने का काम कर रहे हैं तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा पत्नी यशपाल राणा के समर्थन में खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनकी टीम भी आ चुकी थी जिसको लेकर खानपुर क्षेत्र के मोहम्मदपुर मोहनपुरा में श्रेष्ठा राणा के कार्यालय का उद्घाटन दिल्ली रोड पर खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा किया गया जिसमें मंदाकिनी कॉलोनी ,चौधरी चरण सिंह कॉलोनी, साउथ सिविल लाइन ,शाकुम्भरी एनक्लेव, डिफेंस कॉलोनी ,कर्नल एनक्लेव मोहनपुरा , गोल भट्टा आदि क्षेत्रों से लोग मौजूद रहे जिन्होंने अपना खुला समर्थन खानपुर विधायक की मौजूदगी में यशपाल राणा को दिया ।विधायक उमेश कुमार ने चुनावी कार्यलय का उदघाटन करने के बाद सभा को सम्भोधित करते हुए कहा कि यशपाल राणा ही नगर निगम का बोर्ड चला सकते है उन्हें अनुभव है और ईमानदारी से पहले भी उन्होंने काम किया है आगे भी करेंगे,तो वही यशपाल राणा ने अपने पक्ष में लोगो से वोट की अपील करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरु।