उत्तराखंडरुड़की

पिरान कलियर दरगाह में जायरीन की बढ़ती भीड़, बदहाल शौचालयों ने बढ़ाई परेशानी…

जायरीन की बढ़ती संख्या के बीच दरगाह प्रबंधन की तैयारी पर सवाल...

पिरान कलियर:(शहजाद राजपूत) मशहूर सूफी संत हजरत साबिर पाक की दरगाह पिरान कलियर में इन दिनों जायरीन की भीड़ बढ़ने लगी है। वजह है अजमेर शरीफ दरगाह के सालाना उर्स की शुरुआत, जिसके लिए बड़ी संख्या में जायरीन पहले पिरान कलियर पहुंचते हैं और हाजिरी लगाने के बाद अजमेर शरीफ रवाना होते हैं। लेकिन इस बार बारिश के साथ बढ़ती भीड़ ने दरगाह क्षेत्र की अव्यवस्थाओं को उजागर कर दिया है।
शुक्रवार सुबह हुई रिमझिम बारिश ने दरगाह परिसर में चल रही व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। सबसे बड़ी समस्या सार्वजनिक शौचालयों की बदहाली के रूप में सामने आई। जहां एक ओर कुछ शौचालयों पर ताले लटके नजर आए, वहीं चालू शौचालयों में गंदगी और साफ-सफाई की कमी जायरीन के लिए परेशानी का सबब बनी।
———————————-
शौचालयों के ठेके का अभाव, जायरीन परेशान…..
दरगाह क्षेत्र में जायरीन की सुविधा के लिए कई सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं। इन शौचालयों का संचालन आमतौर पर दरगाह प्रबंधन द्वारा ठेकेदार को सौंपा जाता है। ठेकेदार पैसे कमाने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखता है, जिससे जायरीन को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन इस बार अभी तक कुछ शौचालयों का ठेका नहीं हुआ है। नतीजतन, कुछ शौचालय बंद पड़े हैं और कुछ को दरगाह कर्मियों द्वारा अस्थायी रूप से खोला गया है। दरगाह कर्मियों द्वारा संचालित शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है। गंदगी का अंबार और साफ-सफाई की कमी जायरीन की परेशानी को और बढ़ा रही है। कई जायरीन ने इस अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है।
———————————-
अजमेर शरीफ जाने वाले जायरीन की बढ़ती भीड़…
अजमेर शरीफ का सालाना उर्स देशभर से जायरीन को अपनी ओर आकर्षित करता है। उर्स के लिए जाने वाले अधिकांश जायरीन पहले पिरान कलियर में हाजिरी देने आते हैं। ऐसे में इन दिनों पिरान कलियर में भी जायरीन की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ती भीड़ के चलते शौचालयों की समस्या और भी गंभीर हो गई है।
———————————-
प्रबंधन पर सवाल, जायरीन की उम्मीदें….
दरगाह प्रबंधन की इस लापरवाही ने जायरीन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर जायरीन प्रबंधन से सवाल कर रहे हैं। जायरीन का कहना है कि हर साल उर्स के दौरान भीड़ बढ़ने की संभावना होती है, ऐसे में पहले से ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना चाहिए। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में जब जायरीन की संख्या और बढ़ेगी, तब दरगाह प्रबंधन इस समस्या का समाधान कैसे करता है। जायरीन उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही शौचालयों का ठेका किया जाए और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button