उत्तराखंडदेहरादून

रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

खुले में शराब पिने वालों खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया 242 पर हुई कार्रवाई...

देहरादून: पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियां उतपन्न करने वालो पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। नेहरू कॉलोनी में रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट करने वाले चार उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के साथ ही, शहर में सर्वज5स्थानों पर शराब पीने और कानून का उल्लंघन करने वाले 242 लोगों पर भी कार्रवाई की गई है।जिनसे ₹97,000 का जुर्माना वसूला गया। एसएसपी का यह अभियान शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

फाइल फोटो

केस नम्बर एक:- नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले चार उपद्रवियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 27 अक्टूबर की है, जब चार युवक एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे। बिल मांगने पर आरोपियों ने न केवल रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की, बल्कि बिना भुगतान किए वहां से चले गए।
रेस्टोरेंट संचालक कुशाल सजवाण ने इस घटना की सूचना नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना नेहरू कॉलोनी की पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की और सुरागरसी पतारसी करते फुव्वारा चौक के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक अर्पण गोयल, तरुण कुमार, जुगल किशोर व गहुल निवासी थाना नेहरू कॉलोनी के रहने वाले है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस टीम चौकी प्रभारी फुव्वारा चौक प्रवीण पुंडीर, हेड कांस्टेबल विनोद, कांस्टेबल नरेंद्र रावत, और होमगार्ड प्रदीप ने अहम भूमिका निभाई।

फाइल फोटो

केस नम्बर दो, देहरादून:- देहरादून में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का असर दिखने लगा है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस ने पिछले 10 दिनों में सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले 242 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है। इस दौरान उनसे ₹97,000 का जुर्माना भी वसूला गया है।
एसएसपी देहरादून ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और कानून-व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें खासकर जंगलों, सड़कों के किनारे और गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसा रहा है। थाना रायपुर क्षेत्र में पुलिस ने विशेष रूप से सघन जांच अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान खुले में शराब पीने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वाले 242 लोगों पर -81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान काटे गए, और ₹97,000 का संयोजन शुल्क वसूला गया।


देहरादून पुलिस के इस अभियान का उद्देश्य शहर में सार्वजनिक स्थलों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना और शराब के नशे में असामाजिक गतिविधियों को रोकना है। एसएसपी देहरादून ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button