(खबर तक24×7)
रुड़की: रुड़की में नकली और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायतों के बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के नेतृत्व में छापेमारी का सिलसिला जारी है। बुधवार को रामपुर चुंगी स्थित किंग मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी में कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। दरअसल बीते दिन, साफ-सफाई और अन्य अनियमितताओं के कारण स्टोर पर ताला लगाया गया था।
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया रामपुर चुंगी स्थित किंग मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया गया, जहां कुछ दवाइयों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए सील कर दिया गया। उन्होंने बताया बीते दिन रुड़की के कई मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की थी।
उस दौरान किंग मेडिकल स्टोर के स्वामी की अनुपस्थिति और सफाई व्यवस्था की खामियों के चलते स्टोर को सील कर दिया गया था। बुधवार को मेडिकल स्वामी की मौजूदगी में स्टोर का ताला खोला गया और दवाइयों की बारीकी से जांच की गई।
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि नकली या प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायतें गंभीर हैं, और इस प्रकार के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं पाई गई हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।
फिलहाल, कुछ दवाइयों के सैंपल लेकर उन्हें लैब में भेजा गया है, जहां जांच के बाद ही अगली कार्रवाई होगी। इंस्पेक्टर ने यह भी कहा कि शहर में अन्य मेडिकल स्टोरों पर भी निगरानी रखी जा रही है, और आने वाले दिनों में यह छापेमारी अभियान बदस्तूर जारी रहेगा ताकि जनता को सुरक्षित और प्रमाणित दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।