Haridwarउत्तराखंड

दोस्त ने तीन हजार के लेनदेन को गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या…

पुलिस कप्तान प्रेमेंद्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पर्दाफाश...

लक्सर (फरमान खान) लक्सर कोतवाली क्षेत्र के लक्सर हरिद्वार मार्ग पर जमदग्नि डिग्री कालेज के सामने हुई हत्या का पुलिस ने दो दिन बाद खुलासा कर दिया है। चरस खरीदने के पैसों से जुड़े लेने देन के तहत उपजे विवाद में ही लक्सर गांव निवासी कपडा फेरी करने वाले राजेन्द्र की हत्या की गई थी। मृतक के जानकार राकेश पुत्र हुकम सिंह निवासी पीपली कोतवाली लक्सर ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।लक्सर कोतवाली में वरिस्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने हत्याकांड का खुलासा किया।
चरस के रुपयों के लेनदेन का था झगड़ा
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि मृतक राजेन्द्र के मित्र आरोपी राकेश के साथ लेन देन का विवाद चल रहा था।24 जनवरी को लक्सर हरिद्वार रोड स्थित दोनों लोग इकठ्ठा हुए और विवाद सुलझने की बजाय आपस में दोनों का झगड़ा हो गया था। रात को ही राकेश ने राजेन्द्र को जमदग्नि डिग्री कालेज के सामने रोककर उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी।और शव को सड़क किनारे गड्ढे में पत्तियों से छुपा दिया। उसके बाद मोबाइल बन्दकर घर से भागने का प्रयास कर रहा था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नगला खिताब से स्टेशन जाने वाले रास्ते से आरोपी को दबोच लिया।पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे का आदि है।तथा पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
पुलिस ने धरपकड़ हेतु टीमें बनाई थी
इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई हुई थी।घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया।आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई एक कुल्हाड़ी मृतक के जूते खून से सने कपड़े मृतक की कपड़े की पोटली व साइकिल भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की। पुलिस कार्रवाई में को लक्सर निहारिका सेमवाल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला उप निरीक्षक लोकपाल परमार मनोज नौटियाल अंशुल अग्रवाल हरीश गैरोला अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल हेड कांस्टेबल विनोद कुमार पंचम प्रकाश रियाज अली कांस्टेबल सतपाल राणा सचिन कुमार अनूप पोखरियाल हिमांशु चौधरी जगत सिंह टीकम सिंह चौहान चालाक लाल सिंह तथा सीआईयू टीम रुड़की का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button