
रूड़की:- निर्वाचन आयोग ने वोटर सूची में छूटे हुए नाम जोड़ने को लेकर बड़ा अभियान चलाया है जो 9 मई तक चलेगा । लेकिन ढंडेरा नगर पंचायत में आज लगे कैंप में वोटर लिस्ट में अपने नाम जुड़वाने पहुंचे लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।नगर पंचायत में कैंप का समय सुबह दस बजे का दिया गया था लेकिन बी एल ओ की टीम जब दोपहर बारह बजे तक नहीं पहुंची तो लोग मायूस होकर नगर पंचायत से वापस लौट गए।हालांकि काफी देर बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय रावत ने अपने कुछ कर्मचारियों को लगाकर कुछ ओपचारिकता पूरी कराई। वहीं अशोक नगर ढंडेरा निवासी कपिल कुमार त्यागी,विजय राणा,रमेश चंद पाल , डॉ राजेश पंवार और जय कुमार त्यागी ने बताया की वह सुबह दस बजे से बी एल ओ का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी मौके पर कर्मचारी नहीं पहुंचे जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय रावत ने बताया की जब बी एल ओ की टीम नहीं पहुंची तो उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया है। स्थानीय लोगों का आरोप है की बी एल ओ की सबसे बड़ी लापरवाही रही है जिसका संज्ञान प्रशासन को लेना चाहिए।