तीसरी फ्लाइट उत्तराखंड के 242 हज यात्रियों को लेकर हुई रवाना…
उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद व उत्तराखंड वक्फबोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स ने उत्तराखंड के हज यात्रियों को दी मुबारकबाद...

पिरान कलियर: मुक़द्दस सफर हज यात्रा के लिए तीसरी फ्लाइट उत्तराखंड के 242 यात्रियों को लेकर सऊदी अरब के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व दिल्ली एयरपोर्ट पर उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद व उत्तराखंड वक्फबोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स ने उत्तराखंड के हज यात्रियों को मुबारकबाद दी, साथ ही दुआओं की दरख्वास्त करते हुए मुल्क में अमनो सलामती, खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ करने की दरख्वास्त की।
उत्तराखंड हज कमेटी के हज अधिकारी मौ. अहसान ने बताया उत्तराखंड प्रदेश के 242 हज यात्रियों को फ्लाइट नंबर SV3757 से आई0जी0आई0 एयरपोर्ट टर्मिनल 3 नई दिल्ली से मदीना सऊदी अरब के लिए रवाना किया गया। अब तक कुल 1020 हज यात्री उत्तराखंड प्रदेश से मदीना सऊदी अरब हज के लिए पहुँच चुके है। इस मौके पर उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स,उत्तराखंड हज कमेटी हज अधिकारी मौ. अहसान, उत्तराखंड हज कमेटी के कार्यालय स्टाफ अब्दुल कादिर, मौ. इज़हार, अब्दुल शाहिद आदि ने हज यात्रियों को फूल मालाएं पहनाकर मुक़द्दस सफर के लिए रवाना किया।