
रुड़की:- हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में भारतीय किसान यूनियन तोमर के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन तोमर की महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष अंजुम ने आरोप लगाया कि वह पिछले चार माह से एच आर डी ए कार्यालय के चक्कर लगाकर थक चुकी है लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह मंगलौर के मोहल्ला किला की निवासी हैं जहां उनकी पुश्तैनी बेशकीमती जमीन है जिस पर उनके देवर का कब्जा है। अब देवर ने एचआरडीए के अधिकारियों से सांठगांठ कर निर्माण शुरू कर दिया है वहीं इस पूरे मामले से जॉइंट मजिस्ट्रेट को अवगत कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। एचआरडीए के संयुक्त सचिव दिवेश शाशनी ने कहा कि महिला अनाधिकृत निर्माण की शिकायत लेकर पहुंची थी जिसपर संज्ञान लिया गया है। एच आर डी ए बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है जो भी शिकायत आती है उसकी जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।