
रुड़की:- उत्तराखंड सरकार नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में जुटी है इसी के चलते निकाय चुनाव में मतदाता सूचियों में छूटे हुए नामों को दर्ज कराने को लेकर रुड़की तहसील प्रशासन भी बेहद गंभीर नजर आ रहा है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने सभी नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों और राजनैतिक लोगों की बैठक अपने कार्यालय में बुलाई थी।इस दौरान बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने लंढौरा, मंगलौर, झबरेड़ा, रामपुर, कलियर और इमलीखेड़ा में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा की जिन मतदाताओं के वोट छूटे हैं या मतदाता में कोई बड़ी त्रुटि है उसे अधिशासी गंभीरता से लेंगे और सूची में सही नाम अंकित कराएंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष ढंडेरा के लोगों ने वार्ड के गठन और एक वोटर का दो स्थानों पर नाम दर्ज होने पर आपत्ति जाहिर की जिसे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारियों को इसके समाधान के सख्त निर्देश दिए।इस मौके पर सभी अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।