
लक्सर (फ़रमान खान)गर्ग पीजी कालेज लक्सर में नैनो टेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम कैमिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से भारत सरकार के तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से किया गया। इसमें प्रदेश के विशेषज्ञों ने अपनी नैनो टेक्नोलॉजी और पर्यावरण पर अपनी बात रखी। इसमें विशेषज्ञों ने बताया कि नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पर्यावरण को कैसे प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है। सम्मेलन में विभिन्न व्याख्यान सत्रों में बायो ऊर्जा, ग्रेफीन, कार्बन-कार्बन कंपोजिट, नैनो टेक्नोलॉजी की सहायता से पॉल्यूशन कंट्रोल आदि विषयों पर बात रखी गई।
सम्मेलन के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि मनमोहन रावत ने तकनीक का इस्तेमाल कर पर्यावरण को कैसे प्रदूषण मुक्त बनाया जाए, इस पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि सोलर एनर्जी का इस्तेमाल पानी प्यूरीफायरिंग करने के लिए किया जा सकता है। इससे बिजली बचत के साथ पर्यावरण को भी प्रदूषण मुक्त रखा जा सकता है। साथ ही एनर्जी की बचत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पानी प्यूरीफायरिंग के प्लांट में बिजली और अन्य ऊर्जा का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी जगह सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जा सकता है। कम खर्च में स्वच्छ पानी तो मिलेगा, साथ ही पर्यावरण को भी इससे कोई नुकसान नहीं होगा। वहीं एसपी सिंह ने बताया कि वुड कंपोजिशन में नैनो टेक्नोलॉजी कैसे करें।
समापन समारोह में तकनीकी प्रेजेंटेशन के विभिन्न सत्रों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक संजीव गर्ग कालेज प्रबंधक अम्बरीष गर्ग डॉ बी आर बसवान हेमंत बिष्ट नेहा गर्ग रुचिका सुबर रेखा वत्स रिज्यू प्रज्ञा भावना भी उपस्थित रहे।