उत्तराखंड:- गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने श्रीनगर गढ़वाल के स्वीत से स्थानीय गोला पार्क तक बाइक रैली निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का हूजूम उमड़ा। स्थानीय गोला पार्क में जनसभा में गणेश गोदियाल भाजपा की नीतियों पर जमकर बरसे। जनता को सम्बोधित करते हुए गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार में केवल लोगों को ईडी और सीबीआई के नाम पर डराने का काम किया जा रहा है। जो डरा नहीं उसे ललचाने की कोशिश की जा रही है। कहा कि भाजपा सरकार की तिजोरियों पर इतना धन नहीं जो गणेश गोदियाल को खरीद सकें। फर्जी डिग्री मामले पर गोदियाल ने कहा कि सरकार मेरी डिग्री की जांच सीबीआई से करवा ले। कहा कि मोदी कहते थे कि लोगों के अच्छे दिन आने वाले है, लेकिन अच्छे दिन लोगों के नहीं सरकार के मंत्रियों के आये हैं। कहा कि भाजपा सरकार में अच्छे दिन आने के बजाय लोग आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अत्याचारों से परेशान हैं। भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को धोखा देने का काम किया है। पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर कर्मचारियों को परेशानी में डालने का काम किया है। गोदियाल ने कहा कि भाजपा बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, लेकिन भाजपा की सरकार में ही बेटियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण उत्तराखंड, मणिपुर, हरियाणा में देखने को मिला है। कहा कि इस बार भाजपा की जुमलेबाजी चलने वाली नहीं है। साढ़े चार साल में प्रदेश की जनता पूरी तरह से समझ चुकी है कि भाजपा की निक्कमी सरकार प्रत्येक मोर्चे पर नाकाम रही है। कहा कि इस बार प्रदेश में परिवर्तन होगा और भाजपा सरकार को जाना होगा।
*नोटिस भेजकर डराने की कोशिश कर रही भाजपा…गोदियाल*
वही सतपुली में शराब मामले पर गणेश गोदियाल ने कहा कि ट्रकों के माध्यम से शराब की खेप की शिकायत शासन-प्रशासन को दी गई थी, लेकिन कोई भी सकारात्मक कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग से भी शिकायत के बाद आकबारी विभाग हरकत में आया। बोलने के बावजूद भी आबकारी विभाग ने स्टाॅक समय पर रजिस्टर में उपलब्ध नहीं करवाया। कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब को लाया गया था।भाजपा मुझे नोटिस जारी कर डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन मुझे इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ता। शराब कांड की जांच होनी चाहिए।