
हरिद्वार:- 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित दीक्षान्त परेड़ में 195 नागरिक पुलिस प्रशिक्षुओं को 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के प्रशिक्षण संस्थान में प्रचलित नौ माह के गहन प्रशिक्षण के उपरान्त एoपी० अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/पीएसी, उत्तराखण्ड द्वारा दिलाई गयी कर्तव्य निष्ठा की शपथ। प्रशिक्षण के दौरान ही इन प्रशिक्षुओं द्वारा कांवड मेला जैसे अत्यंत संवेदनशील ड्यूटी एवं विधानसभा सत्र के दौरान जनपद हरिद्वार में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी भी सम्पादित की गयी। सम्पूर्ण प्रशिक्षण केदौरान सभी प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षक स्टॉफ का आचरण एवं अनुशासन उच्चकोटि का रहा जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।