
हरिद्वार भाजपा कार्यकर्ता और व्यापारी के साथ समुदाय विशेष के युवकों ने पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में एक पक्षीय कार्रवाई होने से नाराज रानीपुर भाजपा विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल में धरने पर बैठ गए हैं। विधायक का कहना है कि ज्वालापुर कोतवाल से होली ओर रमजान पर्व को देखते हुए मामले में समझौता अथवा दोनों ओर से कार्रवाई करने को कहा था। लेकिन पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में भाजपा विधायक कोतवाली पहुंचे, और यहां से ऑटो में बैठकर जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां कार्यकर्ताओं को विधायक के ऑटो में बैठकर आने और धरने पर बैठने की खबर लगते ही सैकड़ो कार्यकर्ता और व्यापारी के जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। मामले में एसपी सिटी, हरिद्वार कोतवाल सहित कई अधिकारी मौके पर है और विधायक को समझने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन विधायक नहीं मान रहे।