Haridwarउत्तराखंडलक्सर

लक्सर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन…

ब्लाक प्रमुख ने किया सीसी व इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण...

लक्सर (फरमान खान) बीजेपी हाईकमान ने हरिद्वार लोकसभा सीट का प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को घोषित कर दिया है।उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद में क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खुलने शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में बीजेपी ने लक्सर नगर में भी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हवन पूजा कर भाजपा को 370 लोकसभा सीट मिलने का दांवा किया है। लक्सर के शिव चौक के निकट युवराज पैलेस स्थित चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे भाजपा जिला चुनाव संयोजक डॉ० जयपाल सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में लगातर तीसरी बार देश में भाजपा सरकार आने जा रही है। उन्होंने कहा के इस बार पार्टी को देशभर से 370 से ज्यादा लोकसभा सीट हासिल होगी। वही लक्सर विधानसभा चुनाव प्रभारी राजीव शर्मा ने कहा कि चुनाव में लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिलने की सिर्फ उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास भी है। उन्होंने कहा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट मिलने से भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण रूप से उत्साहित है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर पार्टी दो लाख से ज्यादा वोटो से जीत दर्ज करेगी। इस दौरान जिला चुनाव संयोजक डॉ० जयपाल लक्सर विधानसभा चुनाव प्रभारी राजीव शर्मा निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम सिंह वाल्मीकि जितेंद्र चौधरी शिवम कश्यप विकास खटाना राजेश गुप्ता अजय वर्मा एड राजेन्द्र नाथ मेहंदीरत्ता भूपेंद्र निगम पवन दुबे राहुल अग्रवाल राजवीर कश्यप मोहित वर्मा एड सहदीप चौधरी निपेन्द्र चौधरी सरदार पाल सिंह रंधावा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

ब्लाक प्रमुख ने किया सीसी व इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण

लक्सर (फरमान खान) लक्सर ब्लाक प्रमुख डॉ हर्ष कुमार दौलत ने रायसी गांव में कृषक इण्टर कालेज में बनी सीसी रोड का लोकार्पण किया।उसके बाद मेन रोड से पहल सिंह के घर की ओर इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। प्रमुख डॉ हर्ष कुमार दौलत ने कहा विकास खंड क्षेत्र की जनसमस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा सड़क पानी बिजली आदि की समस्याओं के प्रति गंभीरता से काम किए जा रहे हैं।कार्यक्रम में अंकित चौधरी मोनू प्रधान केपी तोमर जतिन कुमार राहुल चौधरी जाबिर हसन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button