
लक्सर (फरमान खान)ज्वालापुर 30 लाख कीमत की स्मैक कर साथ महिला सहित चार तस्कर पुलिस की गिरफ्त में नारकोटिक्स टीम व ज्वालापुर पुलिस ने कार्रवाई की हरिद्वार जिले में फल फूल रहे अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त तस्करों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता चला जा रहा है। गत माह पहले कार्रवाई में कई लोगों को गिरफ्तार कर लाखो रुपये की स्मैक बरामद करने की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद शुक्रवार को नारकोटिक्स टीम व ज्वालापुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। इनमें लक्सर कोतवाली क्षेत्र का मुख्य तस्कर भी शामिल हैं, जो कि हरिद्वार में स्मैक की सप्लाई देने आया था। आरोपियों के कब्जे से 30 लाख कीमत की 308 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने शुक्रवार को कार्यालय में प्रेस वार्ता कर तस्करों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। इस दौरान डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी ने बताया कि स्मैक तस्करी में कई महिलाएं भी लिप्त हैं। जिनकी पुलिस को शिकायतें मिल रही हैं। शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में स्मैक तस्कर एक महिला सहित मुख्य तस्कर रहीस उर्फ गोलू पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर अभिषेक राजपूत पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम स्याऊ थाना चांदपुर जिला बिजनौर हाल निवासी चोर गली सुभाष नगर ज्वालापुर महिला तस्कर पत्नी अभिषेक निवासी उपरोक्त शामिल हैं। पूछताछ में मुख्य तस्कर ने बताया कि वह बरेली क्षेत्र से स्मैक खरीदकर सप्लाई करता है। इस कार्रवाई में पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल रियाज अली व देशराज की विशेष भूमिका रही। नारकोटिक्स प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ठ ने बताया कि पुलिस टीम के नेतृत्व में शुक्रवार को बदमाशों की तलाश में गश्त कर रहे थे। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र पहुंचे तो एक कार में एक महिला व तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर भागने लगे तो घेराबंदी कर दबोच लिया।आरोपियों के पास से 308 ग्राम स्मैक 14000 रुपये की नगदी घटना में प्रयुक्त आई 20 कार सहित पकड़ा।
गत वर्ष पहले पकड़ा गया था स्मैक खरीद-फरोख्त का सप्लायर
एसएसपी ने बताया कि पहले भी पुलिस ने स्मैक तस्करों से खरीद फरोख्त करने वाले सप्लायर गांव जबरदस्तपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की निवासी शहजाद उर्फ गड्डी पुत्र फुरकान को गिरफ्तार किया था। करीब एक माह पूर्व खानपुर पुलिस व नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखो की कीमत की स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस कार्यवाही में सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट उप निरीक्षक विकास रावत रविंद्र जोशी ललिता चुफाल कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राणा तथा नारकोटिक्स टीम से इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट उप निरीक्षक रंजीत तोमर हेड कांस्टेबल देशराज रियाज अली सुनील मुकेश आदि पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।