Haridwarउत्तराखंडलक्सर

70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक मो शहजाद ने किया उद्घाटन…

15 दिवसीय एड ऑन कोर्स का समापन...

लक्सर (फरमान खान)लक्सर विधानसभा बसपा विधायक मो शहजाद के द्वारा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछाने का कार्य अनवरत जारी है।बुधवार को रणजीतपुर से गांव शिवपुरी को जाने वाले मार्ग के सड़क कार्य का विधायक ने उद्घाटन किया।
सड़क का निर्माण लगभग 70 लाख रुपये की लागत से होगा।इस मौके पर ग्रामीण जनों ने क्षेत्रीय बसपा विधायक मो शहजाद को माला पहनाकर हार्दिक अभिनन्दन भी किया।अपने स्वागत से अभिभूत लक्सर विधानसभा विधायक मो शहजाद ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिये उनसे जो भी बन सकेगा,वो सदैव करते रहेंगे।लक्सर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे।विधायक ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे उनके बीच मे रहकर जनता का दुख दर्द दूर करने का प्रयास करते रहेेंगे।वास्तव मे स्वतंत्रता के बाद पहली बार किसी विधायक ने लक्सर क्षेत्र मे विकास रूपी पहिया को जोरदारी से गति प्रदान किया है।जहां बिजली, सड़क, पानी उपलब्ध कराया तथा क्षेत्र की जनता को सौगात दिया है।इस मौके पर ग्रामीण जन सहित विधानसभा प्रभारी सलीम अहमद जावेद खत्री इस्तखार रियासत खान पाळा हसन विकास कुमार राजेश कुमार अमजद अली मुस्लिम आदि बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

15 दिवसीय एड ऑन कोर्स का समापन…

विद्या मंदिर (पी.जी.) कॉलेज रायसी लक्सर हरिद्वार में शिक्षाशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कुलदीप सिंह टण्डवाल द्वारा शिक्षाशास्त्र विषय के 30 विद्यार्थियों को *संप्रेषण कौशल का* *विकास* विषय पर एड ऑन कोर्स कराया गया । एड ऑन कोर्स की अवधि 15 दिन एवं 30 घंटे रखी गई जो 1 फरवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 थी। एड ऑन कोर्स में छात्र-छात्राओं को संप्रेषण कौशल के लाभ बताते हुए संप्रेषण कौशल के विविध आयाम छात्र-छात्रा को सिखाए गए ।
आज एड ऑन कोर्स के समापन के अवसर पर छात्र-छात्राओं को परीक्षा के आधार पर मूल्यांकन कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
एड ऑन कोर्स का समापन के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रबंधक डॉ.केपी सिंह ने कहा की एड ऑन कोर्स छात्रों के लिए बहुत ही लाभकारी है जो भविष्य में छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा। कॉलेज के सचिव महोदय डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ एड ऑन कोर्स का प्रमाण पत्र एक अतिरिक्त योग्यता है जो हमारे कौशलों का विकास करता है और रोजगार के अवसरों को हमारे लिए सुलभ बनाता है । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य महोदय डॉ. राजेश चंद्र पालीवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को एड ऑन कोर्स पूर्ण कर प्रमाण- पत्र प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और बताया की एड ऑन कोर्स किस प्रकार छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी सिद्ध होता है । कोर्स संयोजक कुलदीप सिंह टण्डवाल ने एड ऑन कोर्स के प्रकरण *संप्रेषण कौशल के विकास* पर प्रकाश डालते हुए बताया की जब तक हम अपनी बात को प्रभावी तरीके से दूसरों तक नहीं पहुंचा सकते तब तक उचित संप्रेषण नहीं हो सकता।अगर हम संप्रेषण कौशल के आयाम को सीखते हुए उसमें कुशलता प्राप्त कर ले तो इंटरव्यू के समय या अन्य अवसरों पर हम अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। छात्र -छात्राओं को शिक्षाशास्त्र विभाग के डॉ. विक्की डॉ.केपी. तोमर ने भी संबोधित किया। एड ऑन कोर्स के समापन के अवसर पर डॉ.सुरजीत कौर डॉ. निशा पाल अक्षय गौतम डॉ. परीक्षित कुमार , डॉ. पूनम रानी, डॉ.प्रमोद कुमार डॉ.प्रशांत डॉ.अजीत राव डॉ प्रीति गुप्ता, डॉ.निधि गुप्ता डॉ.वर्षा रानी जयदीप शर्मा एवम् रोबिन कुमार आदि उपस्थित रहे। एड ऑन कोर्स प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आकांक्षा गीतिका सिँह ऋतु देवी आरजू साक्षी साहिबा रीना वैशाली शहजाद आरती शीतल चौहान प्रिया शालू रितिका पंवार,गुड्डी रानी करिश्मा महिमा मोनिया प्रियंका ज्योति प्राची रुचि इत्यादि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button