(खबर तक 24×7)
हरिद्वार: सिडकुल की एक फैक्ट्री से चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने धरदबोचा साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि 27 जनवरी को हिंदुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्री के एग्जीक्यूटिव मैनेजर विक्रम सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि कंपनी से अज्ञात चोरों ने 5 लाख रुपये के सोलर पैनल वायर चोरी कर लिए है। तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने डैंसो चौक से दो सन्दिग्ध धारा सिंह पुत्र बाबूराम व राम अवतार पुत्र कुंदन लाल निवासीगण जिला बरेली उत्तरप्रदेश को 450 मीटर सोलर पैनल वायर व एक कटर समेत औजारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप चौहान, कांस्टेबल गजेंद्र व ललित बोरा शामिल रहे।