(खबर तक 24×7)
उत्तराखंड:-लक्सर से बसपा विधायक एकलौते मुस्लिम कद्दावर नेता ने सदन में सरकार द्वारा रखे यूसीसी बिल में बदलाव करने की मांग रखी।उन्होंने सदन को बताया कि हम मुस्लिमो में शरीयत के हिसाब से लड़की को हक़ दिया गया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुवे कहा कि बाप की संपत्ति की बजाय लड़की को अगर ससुराल पक्ष की संपत्ति में हक़ मिलेगा तो उसका सम्मान भी बढ़ेगा ओर लड़की को तलाक व प्रताड़ना के मामले में भी कमी आयेगी। लक्सर विधायक ने सदन के अंदर समान नागरिक संहिता के प्रारूप में परिवर्तन करने की सदन के नेता मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी से पुरजोर अपील की है।