(खबर तक 24×7)
देहरादून: जंगल में मृत मिले युवक का का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका चचेरा भाई निकला। मामूली बात पर युवक की हत्या की गई, इसके बाद अपना जुर्म छिपाने के लिए मृतक के चेहरे पर कांच से निशान उकेरे। ताकि लोग समझे कि जंगली जानवर के हमले में युवक की जान गई है, लेकिन अपराधी कितना ही शातिर क्यों ना हो लेकिन कोई ना कोई सुराग छोड़ ही जाता है। पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में देहरादून पुलिस ने ना सिर्फ हत्यारे को गिरफ्तार किया, बल्कि पूरे घटनाक्रम से भी पर्दा उठाया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि क्लेमेनटाउन को वनकर्मियों से सूचना मिली कि दूधली चौकी के सामने जंगल के अंदर एक युवक का शव पड़ा था, जिसे उसके परिजन घर ले गए। सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल मय टीम के मौके पर पहुँचे, और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक अमित कुमार निवासी दूधली के चेहरे और सर पर चोटो के निशान देखकर परिजन जंगली जानवर के हमले की आशंका जता रहे थे, जबकि पुलिस इसे सन्दिग्ध मान रही थी। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तो जंगली जानवर के हमले का कोई साक्ष्य उन्हें नही मिला। टीम ने जांच आगे बढ़ाई तो प्रकाश में आया कि अमित उस दिन अपने तीन दोस्तो राजेंद्र उर्फ राजन, सुनील व मुकेश के साथ देखा गया। घटना के संबंध में मृतक की बहन दीपा देवी ने भाई की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। जिसपर पुलिस ने तीनों दोस्तो से अलग-अलग पूछताछ की, तो चचेरे भाई मुकेश की बाते सन्धिगत प्रतीत हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर अमित कुमार ने हत्या करना कुबूल किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल पत्थर और घटनास्थल से कुछ दूरी पर खून लगें मृतक के कपड़े और चप्पल को भी बरामद कर लिया।
मामूली बात पर कर दी हत्या….
पुलिस पूछताछ में आरोपी मुकेश कुमार ने बताया कि घटना के दिन मृतक अमित अपने दो दोस्त राजन और सुनील के साथ जंगल मे पार्टी करने गया था। दोपहर बाद सुनील ने उसे फोन करके बुला लिया, जहा चारो ने मिलकर शराब पी, और शाम करीब 5 बजे राजन और सुनील कुछ कुछ देर बाद वहां से अपने घर चले गए। इसी बीच मृतक अमित के मोबाइल पर किसी का फोन आया, और अमित मुकेश को बात करने का जोर देने लगा, जिसपर दोनो में बहस हो गई, मृतक अमित मुकेश से गाली गलौच करने लगा, जिसपर गुस्से में आकर मुकेश ने अमित को नीचे गिराते हुए पास पड़े एक बड़े पत्थर से अमित के सिर पर कई वार किए। मृत होने पर शराब की बोतल तोड़कर उसके कांच से मृतक के चेहरे पर घाव बना दिए, ताकि लोगों को लगे कि अमित की जान किसी जंगली जानकर ने ली है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के मामले से पर्दा उठाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन दीपक धीराज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दुर्गेश कोठियाल, उपनिरीक्षक अमरीश सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद पंवार, उपनिरीक्षक गिरीश बडोनी, अ0 उपनिरीक्षक रकम सिंह, हेडकॉस्टेबल भूपेंद्र सिंह, धनपाल सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, कैलाश पंवार व रवि कुमार शामिल रहे।