
(खबर तक24×7)
लक्सर (फरमान खान)बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 68 वां जन्मदिन सोमवार को कार्यकर्ताओं ने कम्बल बांट कर मनाया। जनकल्याण कारी जन्मदिवस के रूप में कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन लक्सर स्थित रॉयल पैलेस हाल में मनाया।
मुख्य अतिथि लक्सर विधानसभा बसपा के विधायक मो शहजाद ने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने सदैव सर्वसमाज के हित में कार्य किए है, जिससे लोगों को लाभ मिला है। विधायक मो शहजाद ने कहा कि आज देश व प्रदेश के हालात अच्छे नहीं है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। कार्यक्रम के दौरान रॉयल पैलेस पर लोगों को कंबल वितरित किए और जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डॉक्टर नाथीराम समाजसेवी पूर्व प्रधान बाबू हुकम सिंह आजाद चौधरी काला प्रधान फुरकान अहमद मोहसिन इस्तखार विधानसभा महासचिव सलीम अहमद सुरेंद्र राजेश कुमार पाल ठेकेदार पल्लू शोरूम जावेद खत्री दिलशाद पंती गुल्लू ठेकेदार रियाजुल हसन इज़हारुल अंसारी सबदर अली सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।