Haridwarउत्तराखंडरुड़की

ससुर की संपत्ति के लालच में जीजा ने साले को उतारा था मौत के घाट…

पुलिस कप्तान प्रमेद्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्या का खुलासा, पुलिस टीम की थपथपाई पीठ...

(खबर तक 24×7)

हरिद्वार: बुग्गावाला थानाक्षेत्र के तेलपुरा में रेत में दबी मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवक की हत्या में उसकी जीजा का हाथ निकाल कर सामने आया है। पुलिस ने आरोपी जीजा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश

फाइल फोटो”एसएसपी हरिद्वार

कर लिया। पता चला है कि ससुराल की संपत्ति हड़पने के लालच में जीजा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले अपने इकलौते साले का कत्ल किया और उसके बाद लाश को रेत में दबा दिया था। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने सीसीआर में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले से पर्दा उठाया और थानाध्यक्ष मनोज शर्मा सहित पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।
—————————–
शव मिलने से फैल गई थी सनसनी
30 दिसम्बर को बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने पर पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई और शव की पहचान करने के लिए 72 घण्टे रुड़की की मोर्चरी में रखकर बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किए। आखिरकार 2 जनवरी को मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव की पहचान अपने इकलौते बेटे मुकीम के रूप में की और शव को सुपुर्दे खाक किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मृतक की माता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। 48 घंटे के भीतर हुआ पर्दाफाश
पुलिस ने हर एंगल पर जांच को आगे बढाते हुए कातिलों की खोजबीन की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने करीब 48 घंटे के भीतर शेरपुर अड्डा बिहारीगढ जिला सहारनपुर से तीन आरोपियों को आला-ए-कत्ल व घटना में इस्तेमाल स्वीफ्ट LXI सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की। एसएसपी ने बताया कि मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था और उसके पिता के पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी। मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसीयत अपने नाम करवायी। मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई। इसलिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गाड़ी को खींचने वाले लोहे के टो- चन बोल्ट और गमछे से मुकीम की हत्या की। फिर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया। एसएसपी ने बताया कि अमजद व उसके साथी साईर अली का अपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम ने बहुत कम समय में हत्याकांड का पर्दाफाश कर मृतक को न्याय दिलाया है।
————
नाम पता आरोपी
(1) अमजद पुत्र इखलाक निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उ0प्र0
(2) साईर अली उर्फ छोटा पुत्र हमीद निवासी मुकर्रम पुर कालावाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
(3) गुफरान पुत्र फुरकान निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उ0प्र0
———-
पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा
2-अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
3-हे0का0 कुन्दन सिंह
4-हे0का0 कुश कुमार
5-का0 मनोज यादव
6-का0 रविन्द्र भण्डारी
7-का0 रमेश राणा
8-का0 विक्रम
9-का0 हरिओम
10-का0 विका
11-कानि0 चालक अमित सेमवाल
———-
CIU टीम रुड़की
1-उ0नि0 दिलवर नेगी
2‐कानि0 कपिल
3-कानि0 सुरेश रमोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button