Haridwarउत्तराखंड

बहादराबाद थाना पुलिस ने गौकशी की सूचना पर कब्रिस्तान में की छापेमारी, गोकशी के औजार सहित तीन कुंतल मांस बरामद किया…

पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा दो फरार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के दिए निर्देश....

*(खबर तक 24×7)

हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र के मरगूबपुर गांव में पुलिस ने कब्रिस्तान में गौकशी कि सूचना पर छापेमारी में मौके से तीन कुंटल मांस व गौकशी के औजार एक गौ तस्कर को दबोचा दो फरार। पुलिस ने एक गौवंशक को जीवित बचा लिया। उसे शनिदेव गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया। पड़ताल में सामने आया कि किसी को शक न हो, इसलिए कब्रिस्तान में गौकशी की जा रही थी।बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने एक टीम को साथ लेकर कब्रिस्तान में छापा मारकर एक आरोपी को धर दबोचा। जबकि उसके दो साथी भाग निकले।

फाइल फोटो”एसएसपी हरिद्वार

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने जिले में गौकशी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। गौकशी की सूचना मिलने पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा। टीम ने कब्रिस्तान की घेराबंदी करते हुए छापा मारा और एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। बताया कि मौके से काटे गए पशु का करीब सौ किलोमांस, दो छुरी समेत अन्य उपकरण बरामद हुए। पशु चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच में बरामद मांस को गाय का बताया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शाहरूख पुत्र रिफाकत निवासी गांव मरगूबरपुर बताया।जबकि फरार साथियों के नाम परवस पुत्र सहीद और आबाद उर्फ अब्दुल शमी बताए। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मौके से एक गौवंश जिंदा मिला, जिसे शनिदेव गौशाला के सुपुर्द किया गया। आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद मांस का सैंपल लेने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया। पुलिस टीम में शान्तरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, अपर उप निरीक्षक आषाढ़ सिंह पंवार, कांस्टेबल अंकित कुमार व गौरव शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button