
“खबर तक 24×7
देहरादून: राजधानी के चर्चित रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम डकैती कांड में एक और सफलता देहरादून पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ लगी है। पुलिस ने फरार चल रहे एक और बदमाश को पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। देहरादून लाने के बाद प्रेम नगर के जंगल में रिकवरी के दौरान बदमाश ने पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी हमले में पुलिस ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए बदमाश के पैर में गोली मारी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस कप्तान अजय सिंह और एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रूप से कार्रवाई की जानकारी दी। डकैती कांड में अभी तक कुल आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बदमाश विक्रम कुशवाहा निवासी पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपर वैशाली विहार को पुलिस ने पीलीभीत से गिरफ्तार किया है। बदमाश घटनाओं के दौरान गाड़ी चलाने का काम करता है। डकैती के लिए वह हरिद्वार से बदमाशों को देहरादून लेकर आया था। इतना ही नहीं, घटना वाले दौरान वह ज्वेलरी शौरूम के बाहर पहरा दे रहा था। ताकि शोर मचाने पर वह शौरूम में दाखिल बदमाशों को बाहर निकाल सके। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि फरार चल रहे इनामी राहुल व अविनाश की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं। जल्दी अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।