
(खबर तक 24×7)
शहजाद राजपूत,रुड़की:- मंगलौर के मोहल्ला मलकपुरा के रहने वाले शादाब की जान उसकी प्रेमिका पति और देवर ने ले लीमामले का खुलासा एस एस पी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से 25 अगस्त को उसके लापता होने की तहरीर मंगलौर कोतवाली में दी गई थी जिसके बाद हरिद्वार एस एस पी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद पता चला कि शादाब के सम्बंध रूडकी के तेलीवाला में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ थे और उसी महिला ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर शादाब का गला दबाकर हत्या कर उसका शव गंग नहर में फेंक दिया थापुलिस ने मृतक की चप्पल और फोन बरामदकर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया