
लक्सर (फ़रमान खान)लक्सर वन विभाग ने राजकीय डिग्री कालेज परिसर में फलदार और छायादार पौधे लगाए प्रकृति ने मनुष्य को इस धरती पर रहने, खाने या पीने के लिए सभी सुख-सुविधाएं प्रदान की हैं, लेकिन मनुष्य ने इस धरती को अपने स्वार्थ के लिए इतना कलंकित कर दिया है कि इस धरती पर उसका अपना जीवन दिन-ब-दिन कठिन होता जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग की चिंता को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण के कई उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत बुधवार को राजकीय डिग्री कालेज लक्सर में वन विभाग कालेज परिसर में फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। जिसमें कालेज के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का स्वागत किया। वन विभाग की टीम ने छात्रों को विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में बताया। उन्होंने इस हरित परिसर को और अधिक हरा-भरा बनाने को कहा। जिला वन अधिकारी आशुतोष निम ने पर्यावरण को बचाने के लिए वन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।। नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ कनुप्रिया ने छात्र छात्रों को नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और नदियों में कूड़ा न डालने और साथ ही अपने अपने निवास स्थान पर एक एक वृक्ष लगा कर उसे संरक्षित करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सीमा चौधरी डॉ मनोज कुमार डॉ दुर्गेश डॉ. स्नेह लता डॉ दीक्षित डॉ धनेंद्र आदि शामिल रहे जिन्होंने महाविद्यालय परिसर में एक एक पौधा रोपित किया इस दौरान वन दरोगा टीम प्रभारी आशुतोष निम वनकर्मी सुमित सैनी गुरजंट सिंह कविंद्र सैनी विशाल अग्रवाल शिवकुमार गुप्ता पारुल सैनी एवं स्कूल स्टाफ व छात्र छात्रायें उपस्थित थे।