
(खबर तक 24×7)
लक्सर (फरमान खान) विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर लक्सर पुलिस की ओर से कोतवाली परिसर में अल्प संख्यक जन-चेतना विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। वरिस्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह दीपक चौधरी ने अल्प संख्यक समुदाय के उत्थान के लिए संविधान में वर्णित अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया।लोगों को अल्पसंख्यकों के अधिकारों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ रहने की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर चलने वाले भ्रामक संदेशों से बचने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि संविधान के तहत हर नागरिक को बराबर अधिकार प्राप्त हैं, लेकिन कई असामाजिक तत्व सोशल मीडिया आदि माध्यमों से भ्रामक सूचनाओं को फैलाकर विभिन्न समुदाय व धर्म के लोगों के बीच तनाव पैदा करते हैं।
उपनिरीक्षक एकता ममगई ने सरकार की ओर से अल्प संख्यक समुदाय के उत्थान के लिए संचालित केन्द्र पोषित, दशमोत्तर मेरिट कम मीन्स बेगम हजरत महल मेधावी बालिका प्रोत्साहन मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन अल्पसंख्यक विकास निधि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम स्वरोजगार योजना हुनर योजना मौलाना आजाद शिक्षा श्रण टर्म लोन आदि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दीं तथा उन्हें आयोग की ओर से पुस्तकें भी बांटी गईं।कारी मेहरबान अली ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से योजनाओं की जानकारियां नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है। सभासद मंगता हसन ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान का प्रमुख कारक शिक्षा है। अल्प संख्यक समुदाय का विकास तभी संभव है जब वे अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। उपनिरीक्षक एकता ममगई ने कहा कि अल्प संख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए संघ लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मुख्य परीक्षा (मैन) के लिए सरकार की ओर से नि:शुल्क कोचिंग का प्राविधान है। इस मौके पर प्रधान अर्जुन सिंह सैनी करणपाल समाजसेवी दिलशाद पंती लक्सर विधानसभा विधायक प्रतिनिधि जावेद खत्री एडवोकेट जावेद अली जहांगीर आलम चौधरी अल्ताफ शाहिद हुसैन आदि दर्जनों लोगों ने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला उप निरीक्षक एकता ममगई दीपक चौधरी कर्मवीर सिंह मनोज नौटियाल लोकपाल परमार हेड कांस्टेबल रियाज अली पंचम प्रकाश मनोज मलिक हमीद खान शमशेर खान कांस्टेबल भूपेंद्र अरविंद आदि मौजूद थे।