
(खबर तक 24×7)
हरिद्वार:-ज्वालापुर क्षेत्र में एक दुपहिया वाहन एजेंसी के मालिक को पत्र भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने घटना के खुलासे के लिए

टीम का गठन किया है। पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर आर्यनगर चौक क्षेत्र में दोपहिया वाहन की कंपनी टीवीएस का शोरूम है। शोरूम कैंपस में ही मालिक जसपाल सिंह अपने परिवार के साथ रहते है। गुरूवार को कोतवाली पहुंचकर शोरूम स्वामी ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए जानकारी दी कि कुछ दिन पूर्व उनके शोरूम में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड को एक युवक ने एक लिफाफा थमाकर उन्हें देने की बात कही। सिक्योरिटी गार्ड ने लिफाफा ले लिया, जिसके बाद उक्त युवक चला गया। आरोप है कि लिफाफे के अंदर मिले पत्र में लिखा था कि उन्हें 50 लाख की
रंगदारी देगी। पत्र में लिखा था कि 50 लाख की रकम दुबंई में हवाला के माध्यम से भेजनी होगी, जिसे भेज देने के बाद व्हटसअप स्टेटस पर उसकी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। डरे सहमे एजेंसी स्वामी ने कई दिन तक पुलिस को पत्र की जानकारी नहीं दी। एसएसपी के निर्देश पर तुरंत ज्वालापुर पुलिस ने
अज्ञात आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करते हुए आरोपितों का हुलिये चिन्हित किया जा रहा है।