उत्तराखंड

उत्तराखंड एसटीएफ व एएनटीएफ की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी…

259 ग्राम स्मैक साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार...

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेश’भर में चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान में उत्तराखंड एसटीएफ व एएनटीएफ की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने एक आदतन नशा तस्करी करने वाली महिला को लाखों रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। महिला तस्कर से पूछताछ में कई ड्रग्स पैडलरों के नामों की जानकारी भी मिली है जिनकी लिस्ट तैयार की जा रही है। गिरफ्तार महिला तस्कर मूल रूप से बरेली की रहने वाली है जो पिछले कुछ सालों से देहरादून के डोईवाला में रह रही थी।
उत्तराखंड एसटीएफ के कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व नशे के धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और एएनटीएफ को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए है। टीम ने डोईवाला पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर की सटीक सूचना पर डोईवाला क्षेत्र से एक महिला तस्कर ताहिरा खातून पत्नी जाकिर हुसैन निवासी ग्राम नई बस्ती कुड़कावाला को 259 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि ये स्मैक महिला बरेली से लेकर आई थी, जिसे ड्रग्स पैडलरों के जरिये डोईवाला और जौलीग्रांट क्षेत्र में विक्रय किया जाना था। पूछताछ में जानकारी मिली है कि महिला काफी समय से नशे के धंधे में लिप्त है, और मूल रूप से बरेली की निवासी है, जो करीब 5 साल पहले डोईवाला के कुड़कावाला क्षेत्र में रहने आ गई थी, महिला तस्कर ने कुड़कावाला क्षेत्र में एक मकान भी करीब तीन वर्ष पूर्व बनाया था, जहा से महिला तस्कर नशे का धंधा पैडलरों के माध्यम से चलाती थी। महिला तस्कर के तार सीधा बरेली के बड़े तस्करों से जुड़े होने की जानकारी भी मिली है। इसके साथ ही कई ड्रग्स पैडलरों के नाम भी सामने आए है जिनकी लिस्ट तैयार की जा रही है। आरोपी महिला पूर्व में भी नशे के धंधे में जेल जा चुकी है। पूछताछ के बाद महिला तस्कर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————————-
किसी भी लालच में आकर नशे के धंधे में ना जाए युवा……
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील करते हुए ऑफिस के फोन नम्बर जारी किए है। उन्होंने कहा यदि किसी भी प्रकार के नशे से संबंधित जानकारी मिले तो 0135 2656202, 9412029536 पर संपर्क करे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी लालच में आकर नशा तस्करी ना करे, नशा तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्काल पास के पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करे।
—————————————-
पुलिस टीम में……
1:- निरीक्षक नीरज कुमार
2:- उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह
3:- अपर उपनिरीक्षक चिरंजीत सिंह
4:- आरक्षी दीपक नेगी
5:- आरक्षी अमित कुमार
6:- आरक्षी रामचन्द्र
7:- आरक्षी राकेश
—————————————-
कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम…
1:- महिला उपनिरीक्षक सीमा कोहली
2: मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह नेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button