
कलियर:-रूड़की क्षेत्र के थाना पिरान कलियर के अब्दाल साहब रोड पर खनन माफियाओं ने कई हज़ार घन मीटर मिट्टी खोद डाली और आसपास के क्षेत्रों में भराव कर चाँदी काट रहे पुलिस प्रशासन सोया हुआ है गहरी नींद। आपको बता दे थाना पिरान कलियर व रुड़की तहसील क्षेत्र से लगातार अवैध खनन के गोरखधंधे को रात के अंधरे का फायदा उठा कर अंजाम दिया जाता है और पुलिस प्रशासन अनजान
बना हुआ है जबकि अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली को कलियर के आस पास ही खपत की जाती है।और राजस्व लगातार चूना लगाया जा रहा है यह अवैध
खनन बेडपुर सहित कई गाँवों के माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा किया जा रहा है पर इस मामले पुलिस या प्रशासन का अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर पा रहे और खनन माफिया पूरी तरह से मस्ती में अपने काम को लगातार अंजाम देते चले आ रहे है अब देखने वाली बात यह होगी कि इन माफियाओ पर
पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं या फिर अवैध खनन माफिया यूही चांदी काटते रहेंगे।