
(खबर तक 24×7)
लक्सर (फरमान खान)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार लक्सर कोतवाली पुलिस लगातार स्मैक तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके शहर में आसानी से स्मैक की खेप पहुंच रही है। स्मैक के आदी हो चुके युवाओं को सप्लाई करने पहुंचे एक तस्कर को लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक लाख रूपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से -छोटे पैकेट में करीब 7.10 ग्राम स्मैक मिली है। आरोपी को अपराध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में पुलिस चौकी मेन बाजार लक्सर उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल हेड कांस्टेबल रियाज अली मोहन खोलिया शमिल रहे। प्रेस नोट जारी कर में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर स्मैक सप्लाई करने लक्सर कोतवाली क्षेत्र पहुंचने वाला है। यहां पुलिस ने तस्कर को दबोचने के लिए योजना तैयार की, सटीक लोकेशन मिलते ही स्मैक तस्कर ग्राम जैनपुर खुर्द निवासी मुर्सलीन पुत्र मुनीस को जाकर पकड़ लिया गया है। आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस घेराबंदी होने के कारण धर दबोचा गया। मुर्सलीन की तलाशी ली गई उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक का पैकेट मिली, जिसका वजन कराए जाने पर स्मैक 7.10 ग्राम कीमत एक लाख रुपए की है। सिविलियन बनकर दबिश बताया गया है कि तस्कर को दबोचने के लिए पुलिस को पहले काफी मशक्कत करनी पड़ी है। स्मैकियों की बढ़ती संख्या के साथ इसके सप्लायर पुलिस से बचने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस का स्टाप तेजतर्रार हेड कांस्टेबल रियाज अली व मोहन खोलिया सादी वर्दी में मौके पर पहुंचे। जंहा पर मुर्सलीन पिता मुनीस 23 वर्ष खड़ा था।हेड कांस्टेबल रियाज अली द्वारा 3 माह में सैकड़ों ग्राम स्मैक पकड़ी है। और दर्जनों स्मैक तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। रियाज अली का कहना है कि स्मैक तस्करों पर कार्रवाई जारी है। प्रयास यह है कि तस्करों का नेटवर्क तोड़ा जाए। ये वही लोग हैं जो युवा पीढी और समाज को नशे में झोंक कर बर्बाद कर रहे हैं। पालक भी इस बात पर ध्यान दें कि बच्चे दिनभर कहां जाते हैं, क्या करते है जब तक सामज परिवार जागरूक होने की जरूरत है।