उत्तराखंड
आवास विकास एम्स रोड पर बंद पड़ी स्टूडियो फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मची अफरा तफ़री…
सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू...

उत्तराखंड:-एम्स रोड स्थित आवास विकास के बगल में बंद पड़ी स्ट्रडिया फैक्टरी में भीषण आग लग गयी. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां हैं, आग बुझाने के काम जारी है. वहीँ और गाड़ियां मौके पर बुलाई गयी हैं. बताया जा रहा है आग लगने का कारण पहले अन्दर घास, झाड़ियों में लगी उसके बाद आग फ़ैल गयी. तेज हवाएं चलने की वजह से आग फ़ैल गई हैअआप को बता दे ये फेक्ट्री सालो से बंद पड़ी है और कोर्ट की सील भी लगी है इस लिए अंदर जा कर आप नहीं बुझा पा रहे है फेक्ट्री के आसपास की रिहायशी कॉलोनी तक पहुंच गयी है. फायर इंचार्ज ने बताया फायर फाइटर लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है अभी तक चार गाड़ी का इस्तेमाल आग पर काबू पाने के लिए किया गया है फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.