
लक्सर (फ़रमान खान) नशे के खिलाफ लक्सर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को स्मैक तथा प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ दबोचा है। आरोपित के पास से बरामद 5:38 ग्राम स्मैक व 40 इंजेक्शन जब्त कर लिए गए हैं। जबकि, तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। वरिस्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशा तस्करी की रोकथाम के लिए तेज तर्रार हेड कांस्टेबल रियाज अली सहित थाना स्तर पर टीम गठित की गई है। जो विभिन्न इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने रविवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग की। जिसमें इमरान पुत्र रसीद निवासी जौरासी जबरदस्त पुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 5:38 स्मैक 40 अवैध इंजेक्शन इलैक्ट्रोनिक कांटा व 640 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी इमरान ने उक्त इंजेक्शन व स्मैक लादपुर खुर्द निवासी हसीन उर्फ़ तोता पुत्र सईद से खरीदकर लाना कबूल किया जिस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया।तथा वांछित आरोपी हसीन उर्फ़ तोता की धरपकड़ को पुलिस टीम रवाना हो गई।पुलिस कार्यवाही में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला उपनिरीक्षक हरीश गैरोला हेड कांस्टेबल रियाज अली कांस्टेबल टीकम सिंह आदि पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।