
हरिद्वार:;आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली रानीपुर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम ने कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गढमीरपुर मे फ्लैग मार्च निकाला क्षैत्र में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार रानीपुर कोतवाली के चौकी इंचार्ज सुमननगर मनोज कुमार ने पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पंचपुरी गढमीरपुर मे शान्ति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान काफी संख्या में रानीपुर
पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान आदि मौजूद रहे। फ्लैग मार्च।ग्राम गढमीरपुर के कुतुबपुर से प्रारंभ होकर निकलकर गढ, मीरपुर, राजपुर, पुरणपुर, की गलियों और लघु बाजारो सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न .क्षैत्रों से होकर निकाला गया। प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने व लोगों को निर्भय होकर मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हरिद्वार के सभी हिस्सों मे सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है। साथ ही साथ एरिया डोमोनेशन भी किया गया है। शांति व्यवस्था व संवेदनशील स्थानों के मतदाताओं से मिलकर गोष्ठी कर उनको भरोसा दिलाया गया कि प्रशासन उनके साथ है। वें निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ पूर्व से प्रावधान के मुताबिक कारवाई की जा रही है। लोगों को बिना किसी भय के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों को हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव में किसी प्रकार का अफवाह फैलाने व कानून व्यवस्था प्रभावित करने पर सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।