
लक्सर (फरमान खान) वन विभाग ने मंगलवार को वन विभाग के लक्सर अनुभाग केहड़ा गांव स्थित अग्निसुरक्षा सप्ताह को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीणों को वनाग्नि की घटनाओं को रोकने और काबू पाने के लिए जागरूक किया। ग्रामीणों ने वन संपदा की सुरक्षा के लिए वन विभाग को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। रेज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि हर साल फायर सीजन के दौरान वनाग्नि के कारण वन संपदा का भारी नुकसान होता है। कई वन्यजीव भी वनाग्नि की भेंट चढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि फायर सीजन को लेकर वन विभाग पूरी तैयारी करता है, लेकिन वनाग्नि के दौरान अगर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सहयोग करें तो आग पर समय पर काबू पाया जा सकता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने ग्रामीणों से वन विभाग के निर्देशों और सुझावों पर अमल में लाने की अपील की।इस दौरान वन दारोगा आशुतोष निम वन आरक्षी सुमित कुमार अर्दली शिवकुमार उपनल कमी गुरजंट सिंह सत्येंद्र कुमार विशाल एडवोकेट संजीत पालीवाल छोटू चरण सिंह मांगे राम वसंत कुमार राजन मनजीत रमन राजेश राजीव विशाल छोटू आदि उपस्थित रहे।