Haridwarउत्तराखंडलक्सर

एच्एमएच् पैरामेडिकल कालेज में धूमधाम से मनाया गया वर्ल्ड यूनानी डे…

अजमल खान की याद में निशुल्क युनानी चिकित्सा शिविर का किया आयोजन...

(खबर तक 24×7)
लक्सर (फरमान खान)वर्ल्ड यूनानी डे पर हकीम अजमल खान को किया याद किया उनकी याद में निशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह चिकित्सा शिविर एच् एम एच् पैरामेडिकल कालेज लक्सर की तरफ से लगाया गया था। जिसमें भारी तादात में पहुंचे मरीजों का निशुल्क जांच कर दवायें दी गईं। इस अवसर पर हकीम अजमल खान और उनके कार्यों को डॉक्टरों ने याद कर कहा कि वह एक हकीम नहीं बल्कि हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिनिधि भी थे। एच्एमएच् पैरामेडिकल कालेज के डॉ मो यूसुफ ने बताया कि हकीम अजमल खान भारत के मशहूर हकीम समाजसेवी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। जिन्होंने भारत में यूनानी चिकित्सा के प्रचार प्रसार तथा भारत की आजादी के लिए अपना तन मन धन समर्पित कर दिया। उन्होंने सेंट्रल कॉलेज, हिन्दुस्तानी दवाखाना, तिब्बिया कालेज जामिया इस्लामिया समेत कई संस्थानों की स्थापना कर यूनानी चिकित्सा एवं शिक्षा जगत को नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद की। उनका आजादी की लड़ाई में भी प्रमुख योगदान रहा और साथ-साथ उन्होंने मुस्लिम लीग, अखिल भारतीय खिलाफत समिति तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का भी नेतृत्व किया। एक हकीम हाने के साथ ही हिन्दू व मुस्लिम की एकता के लिए कई काम किये। इस वजह से इनके जन्म दिन पर यूनानी दिवस मनाया जाता है। साल 1916 में आयुर्वेदिक और युनानी तिब्बिया कालेज की स्थापना भी इन्होंने ही की थी। इनके जन्मदिन को भारत सरकार नेशनल यूनानी दिवस के रूप में हर वर्ष 11 फरवरी को मनाती है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को एचएमएच् पैरामेडिकल कालेज लक्सर के सहयोग से मुफ्त यूनानी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कैम्प का शुभारंभ डायरेक्टर एचएमएच पैरामेडिकल ने किया। जिसमें वरिष्ठ एवं अनुभवी यूनानी चिकित्सकों व महिला रोग विशेषज्ञ ने फ्री में परामर्श एवं दवाओं का वितरण किया गया।कार्यक्रम में समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button