Haridwarउत्तराखंड

अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 150:28 ग्राम स्मैक के साथ दो समाज के दुश्मनों को किया गिरफ्तार…

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में पुलिस अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला कर रही कार्रवाई...

(खबर तक 24×7)

लक्सर (फरमान खान)कोतवाली पुलिस ने लगभग 15 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी यूपी के बरेली जिले के रहने वाले है। दोनों बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार और आसपास के जिलों में बेचा करते है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को लक्सर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।लक्सर पुलिस ने 150:28 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।इस पूरे मामले का खुलासा एएसपी मनोज ठाकुर ने किया। उन्होंने बताया कि जिलेभर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत नशा तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध नशे की तस्करी को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में लक्सर कोतवाली पुलिस के तेजतर्रार हेड कांस्टेबल रियाज अली व पंचम प्रकाश को मुखबिर से नशा तस्करों के बारे में सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाया।

फाइल फोटो एसएसपी हरिद्वार

पुलिस ने बताया कि सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के अकबरपुरऊद तिराहे के पास उनकी टीम ने वहीद पुत्र शमसुद्दीन व मोहम्मद हसन पुत्र समसुल निवासीगण ग्राम बिथरी चैनपुर बरेली को पकड़ा. जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से करीब 150:28 ग्राम स्मैक इलेक्ट्रॉनिक तराजू नगदी मोबाइल तथा मोटरसाइकिल बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों स्मैक पीने के आदी भी हैं। दोनों स्मैक की तस्करी भी करते है। ये स्मैक वो यूपी के बरेली से लाते है, जिसे वे हरिद्वार और आसपास के इलाकों में बेचते है।पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अभी पूछताछ में पता लगाने की प्रयास कर रही है कि ये लोग यहां पर किन व्यक्ति को स्मैक बेचा करते थे। दोनों का अभी आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। दोनों आरोपी यूपी के बरेली जिले के रहने वाले है। पुलिस कार्रवाई में एसपी लक्सर मनोज ठाकुर लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला उप निरीक्षक लोकपाल परमार हेड कांस्टेबल रियाज अली पंचम प्रकाश कांस्टेबल अनूप पोखरियाल व अजीत आदि पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button