
लक्सर (फरमान खान) कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करने जा रहे अंतरजनपदीय स्मैक गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 9,:16 ग्राम स्मैक बरामद करने का दावा किया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण के अनुसार रविवार की शाम मुखबिर ने सूचना दी कि रायसी रोड पर स्थित एक स्मैक तस्कर खडा हुआ हैं। वह किसी वाहन के इंतजार में हैं। मुखबिर ने बताया कि स्मैक तस्कर युवक काफी समय से स्मैक की सप्लाई करने का काम कर रहे हैं। सूचना पर हल्का प्रभारी दीपक चौधरी व सुरागरसी पतारसी में माहिर स्मैक तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुचाने वाले हेड कांस्टेबल रियाज अली ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। पूछताछ करने पर एक ने स्वयं को लक्सरी कोतवाली लक्सर राकिब सलमानी पुत्र नसीम सलमानी तथा दूसरी ओर लक्सर भुरनी रोड डिग्री कालेज के पास से मुखबिर की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने सलमान पुत्र इमरान सलमानी निवासी लक्सरी कोतवाली लक्सर बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 9:16 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि वह जैनपुर के साजिम पुत्र इस्लाम से खरीदकर लक्सर आदि स्थानों पर सप्लाई करने का काम बीते काफी समय से कर रहे हैं। आज भी वह स्मैक देने के लिए किसी का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस की जानकारी मिलने पर साजिम पुत्र इस्लाम जैनपुर फरार हो गया। पुलिस कार्रवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल दीपक चौधरी हेड कांस्टेबल रियाज अली कांस्टेबल किशोर ध्वजवीर सिंह नरेश सिंह चालाक लाल सिंह आदि पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।