Haridwarउत्तराखंडरुड़की

एआरटीओ ऑफिस के बाहर चल रही दलाली का हुआ भंडाफोड़…

ग्रीन कार्ड के नाम पर चारधाम यात्रियों से की जा रही थी अवैध वसूली...

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एआरटीओ कार्यालय के समीप चार धाम यात्रा पर जाने वाले टैक्सी संचालकों से तय फीस से कई गुना अधिक वसूली की शिकायत मिलने के बाद एआरटीओ और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है, इस छापेमारी के दौरान एआरटीओ कार्यालय के आसपास मौजूद दलालों में हड़कंप मच गया, हालांकि पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है, इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 5 लेपटॉप और कुछ कागजात भी जप्त किए हैं, पुलिस अब इन सभी के खिलाफ कार्यवाई करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा शुरू होने के चलते सभी आरटीओ ऑफिस के बाहर ग्रीन कार्ड व वाहन संबंधी अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिनका फायदा उठाते हुए आरटीओ ऑफिस के बाहर दलाल भी वाहन चालकों को अपने झांसे में लेकर निर्धारित शुल्क से लगभग चार से पाँच गुना पैसा वसूल कर अवैध वसूली कर रहे हैं, वहीं अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम में ARTO रुड़की एल्विन रॉक्सी और रुड़की कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ए आरटीओ ऑफिस के बाहर आकस्मिक चेकिंग की गई, जिसमें अचानक पुलिस व परिवहन विभाग को चेकिंग करता देख दलालों में अफरा-तफरी मच गई, इस दौरान पुलिस द्वारा
6 व्यक्तियों मौहम्मद उमर पुत्र अब्दुल मलिक निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर, मोहम्मद तैक़ीक पुत्र मोहम्मद इसरार निवासी मोहम्मदपुर कोतवाली रुड़की, मिनहास अब्बास पुत्र अली अब्बास निवासी जैनपुर झंझेड़ी लंढौरा थाना मंगलौर, विजय पुत्र श्री जनार्दन सिंह निवासी सरस्वती विहार सुनहरा थाना गंगनहर, यजुर प्रजापति पुत्र संजय प्रजापति निवासी कुम्हारों वाली गली सुभाष नगर थाना गंगनहर, विशाल पुत्र पदम सिंह निवासी बेलड़ा थाना कोतवाली रुड़की को हिरासत में लिया गया, पुलिस ने इनके कब्जे से 5 लैपटॉप, भारी मात्रा में वाहन संबंधित दस्तावेज, आरसी व डीएल, ग्रीन कार्ड आदि बरामद किए हैं, पुलिस अब गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है, बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों द्वारा ग्राहकों को कम समय में वाहन संबंधी दस्तावेज ग्रीन कार्ड व आदि बनवाने के नाम पर मोटी फीस वसूली जा रही थी , उक्त व्यक्तियों द्वारा आरटीओ कार्यालय के सामने सीमेंट के गोदाम के अन्दर व बंद मकान के पीछे एक कमरे में अपना आफिस खोलकर चोरी छिपकर ग्रीन कार्ड व लाइसेंस और वाहन संबंधित दस्तावेज का कार्य किया जा रहा था, उक्त व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से अलग-अलग वाहन डीलर एजेंसीयों से वाहन संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर ग्राहकों से वाहन के रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर तय शुल्क से कई गुना शुल्क वसूला जाता था, जबकि नियमानुसार वाहन संबंधित एजेंसी द्वारा ग्राहकों द्वारा क्रय किए गए वाहन संबंधित दस्तावेज सीधे आरटीओ ऑफिस को भेजने होते हैं, सभी पकड़े गए आरोपियों के खातों की प्रारंभिक जाँच करने पर पाया गया कि कई ग्राहकों द्वारा पेटीएम के माध्यम से अधिक भुगतान लिया गया था।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि ग्रीन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी, मामले में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button