कलियर नगर पंचायत में पंजा,हाथी अन्य प्रत्याशियों को पछाड़ती नजर आ रही केतली…

(खबर तक 24×7)
पिरान कलियर(शहजाद राजपूत) निकाय चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही है वैसे ही सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं और वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं जी हां बात करें पिरान कलियर में कांग्रेस पार्टी,बहुजन समाज पार्टी ओर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में है अध्यक्ष पद प्रत्याशी एक दूसरे पर टिप्पणियां भी कर रहे हैं कोई किसी को नशे का सौदागर तो कोई किसी को अतिक्रमणकारि बता रहा है वही निवर्तमान चैयरमेन प्रतिनिधि शफकत अली ने पूर्व में पिता ओर इस बार चाची को चुनाव मैदान में उतारा है ओर वही कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बगावत कर नाजिम प्रमुख ने भी पत्नी नगमा को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारा है नाजिम प्रमुख निवर्तमान सभासद भी है और लगातार 5 साल
लोगों के बीच रहकर जनता की सेवा भी की है जिससे लगता है जनता ने नाजिम प्रमुख की सादगी व व्यवहार को देखते हुए मन बना लिया है कि इस बार नाजिम प्रमुख की पत्नी नगमा को ही कलियर नगर पंचायत की चैयरमेन बनाकर रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने की उम्मीद है नाजिम प्रमुख को लगातार जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और कलियर नगर पंचायत में नाजिम प्रमुख पत्नी नगमा जनता की पहली पसंद बन रही है। चुनावी अखाड़े में पार्टी से समर्थित प्रत्याशी व अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को नाजिम प्रमुख पत्नी नगमा की जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता सभी प्रत्याशियों को
पछाड़ती नजर आ रही है अब देखना होगा 25 जनवरी को जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधती है।